Featuredफ़िल्मी

अनुपमा अतुल जी के ग्रांड म्यूजिकल शो के साथ मिस मिसेज एवरग्रीन इंडिया 24 हुआ सम्पन्न

Spread the love

मुंबई/स्वराज टुडे: मुंबई में वर्षो से नए टैलेंट को आगे लाने वाले वरिष्ठ पत्रकार, लेखक निर्माता निर्देशक दविंद्र खन्ना द्वारा आयोजित मिस एंड मिसेज एवरग्रीन इंडिया 2024 ब्यूटी पेजेंट का आयोजन मुंबई अंधेरी स्थित मेयर हाल में म्यूजिकल सेंसेशन के साथ संपन्न हुआ। इस बार इस प्रतियोगिता में एक विशेष रनवे का भी समावेश किया गया, जिसका नाम “मैं भी सेलिब्रिटी” रखा गया। जिसमें मेहनतकश महिलाएं रैंप पर उतरी और उन्होंने बता दिया कि वो भी किसी से कम नहीं। वो भी सेलिब्रिटी है। इस खास प्रस्तुति के लिए इनर व्हील ऑफ वसई की अध्यक्ष सुनीता जी ने कड़ी मेहनत की।

IMG 20240904 WA0042 IMG 20240904 WA0041

शो को कोरियोग्राफ चैरा फेर्नडिस ने किया जबकि सभी प्रतिभागियों को मेकअप के जरिए खूबसूरत बनाने का काम नर्गिस और उनकी टीम ने किया। एस के ग्रुप ऑफ कंपनीज और गोल्डन हैपनिग्स के सहयोग से आयोजित इस समारोह को सेलिब्रिटीज की मौजूदगी ने शानदार बना दिया। जिन में जाने माने गायक अरविंदर सिंह, जानी-मानी डायनेमिक एक्ट्रेस जसविंदर गार्डन, बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस नैना छाबरा अहम थी। इनके अलावा नायिका प्रगति तोमर भी यहां पर पहुंची। इस कार्यक्रम को जज करने के लिए कोमल कटारिया सुनैना दुबे शिरीन फरीद व कमल कुमार उपस्थित थे।

IMG 20240904 WA0039 IMG 20240904 WA0038

यहां बता दे कि वीएस नेशन और ताल म्यूजिक एंड फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत इस कॉन्टेस्ट में विजेताओं को म्यूजिक वीडियो, web सीरीज या शॉर्ट फिल्म में भी काम दिया जाता है। पिछले सीजन में भाग लेने वाली प्रतिभागियों को म्यूजिक वीडियो तौबा तौबा फैशन एंथम में मौका दिया गया। जिसका ट्रेलर भी इस इवेंट में रिलीज किया गया, इसके साथ ही ताल म्यूजिक एंड फिल्म्स के बैनर तले बने एक भजन *जबसे मां तुझ से लगन लगाई* का भी ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस भजन को गया है जानी-मानी गायिका अनुपमा चक्रबोर्ती श्रीवास्तव ने और इसे लिखा है देवेंद्र खन्ना ने जबकि इसका म्यूजिक दिया है राजेश राठौर ने। यहां हम बता दें कि देवेंद्र खन्ना इससे पहले भी एक सोशल शॉर्ट फिल्म बेटी आरोही बना चुके हैं जो खासी पसंद की गई । ये फिल्म आप यूट्यूब पर देख सकते है।
बॉलीवुड के बहुत सारे मेहमानों की मौजूदगी में इस बार भी सेलिब्रिटी के हाथों ही विजेताओं के सिर क्रॉउन सजाया गया। मिस व मिसेज विनर को क्राउन सेस के साथ कई गिफ्ट हैंपर भी दिए गए।

इस बार मिस एवरग्रीन इंडिया 2024 का खिताब साथी जवेरी ने और मिसेज एवरग्रीन इंडिया 2024 का खिताब रीता मेकर जीता। इनके अलावा रश्मि वर्मा और वंशिका चेलानी रनर अप बनी तो बाकी प्रतिभागीयो ने अलग अलग टाइटल जीते। शो में स्टार गायिका अनुपमा सी श्रीवास्तव ,अतुल श्रीवास्तव और सिद्धार्थ देशपांडे ने गायिका का ऐसा जादू चलाया की दर्शक झूमते ही रह गए।

शो में विशेष रूप से एक्टर सिंगर जूनियर देवानंद यानि किशोर भानुशाली भी पहुंचे और उनकी परफॉर्मेंस का भी दर्शको आनंद उठाया।

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button