अनाचार और छेड़खानी के अलग-अलग मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार, मरवाही पुलिस की कार्रवाई

- Advertisement -
Spread the love

महिला संबंधी अपराधों में पुलिस की त्वरित कार्यवाही। रिपोर्ट के 04 घंटे के अंदर तीनों आरोपी पुलिस की हिरासत में

छत्तीसगढ़
मरवाही/स्वराज टुडे: तीनों मामले थाना मरवाही के है। पीड़िता थाना मरवाही में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनाक 17/01/24 को घर में अपने बच्चे के साथ थी। बच्चे को बाहर लघुशंका कराने ले गई थी । उसी समय आरोपी अजय लहरे आया और उससे छेड़खानी करने लगा । जब वह चिल्लाई तो पड़ोस के लोग आ गए तो आरोपी वहां से भाग गया। इस रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 24/2024 धारा 354, 354 क भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

दूसरे मामले में एक अन्य पीड़िता ने दिनाक 19/01/2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने पति और बच्चों के साथ रहती है। इसका पति घर में नही था उसी समय इसका जेठ आया और डरा धमकाकर उसके साथ जबरन अनाचार किया । इस रिपोर्ट पर 26 /24 धारा 376, 2(ढ) भादवि कायम किया गया।

तीसरे मामले में भी एक पीड़िता ने लिखित में आवेदन देकर दिनांक 19/01/2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी इसके घर आया और जन्मदिन की पार्टी में चलना है कह कर उसे अपने कार में ले गया और रोड से बाहर ले जाकर कार में जबरन अनाचार किया और विरोध करने पर उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट की। इस रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 27 /24 धारा 376, 323 भादवि कायम किया गया।

थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा उक्त घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री श्याम कुमार सिदार के निर्देशन में थाना प्रभारी मरवाही को टीम बनाकर आरोपियो को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही का निर्देश दिये।

थाना प्रभारी मरवाही की टीम के द्वारा आरोपियों को अलग अलग जगहों से हिरासत में लिया गया। वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपीगण

1) अपराध क्रमांक   24/2024
धारा 354, 354 क भादवि
गिरफ्तार आरोपी :– अजय लहरे पिता नरेश लहरे उम्र 23 साल निवासी धरहर

2) अपराध क्रमांक   26 /24
धारा 376, 2(ढ) भादवि
गिरफ्तार आरोपी :- सत्यजीत चौधरी पिता रामाधार चौधरी 32 साल निवासी राजाडीह

3) अपराध क्रमांक  27 /24
धारा 376, 323 भादवि
गिरफ्तार आरोपी :- राजेंद्र कुमार साहू पिता विनी लाल साहू 36 साल निवासी आमाडांड

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,120SubscribersSubscribe
Rashifal

राशिफल 21 जनवरी 2025 : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का...

आज का राशिफल : 21 जनवरी का राशिफल ज्योतिषीय गणना के अनुसार कर्क, सिंह और तुला राशि के लिए विशेष रूप से मंगलकारी रहने...

Related News

- Advertisement -