छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जिला अस्पताल में एक अज्ञात व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसकी उम्र करीब 50 वर्ष आंकी गई है जिसे दो दिन पहले इलाज के लिए रेलवे कॉलोनी कोरबा के पास से लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज करने वाले डॉक्टर का अस्पताल चौकी को मेमो प्राप्त हुआ है जिसमें मृतक को डायबिटीज व एनीमिया की बीमारी से पीडि़त और बॉडी डिस्पोजल के लिए लेख किया गया है।
मृतक का शव जिला अस्पताल के मच्र्युरी में रखा गया है। पुलिस ने कद करीब 5 फीट, चेहरा लंबा, शरीर पर स्लेटी रंग का शर्ट और कथा का फुल पैंट पहना बताया है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर मृतक के संबंध में जानकारी होने पर पुलिस कंट्रोल रूम कोरबा के मोबाइल नंबर 94791-93399, 96172-33229 या पुलिस सहायता केन्द्र जिला अस्पताल में संपर्क करने कहा है।
Editor in Chief