Featuredदेश

अगर ये नियम नहीं पढ़ा तो खरीदी हुई जमीन की रजिस्ट्री हो सकती है कैंसिल

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: हमे जब भी जमीन खरीदनी और बेचनी होती है तो हम उसकी रजिस्ट्री करवाते है ताकि उसका स्वामित्व ट्रान्सफर हो सके , लेकिन सरकार ने अब इसको और ज्यादा आसान करने के लिए कुछ नियम बदल दिए है . अगर आप रजिस्ट्री करवाने के लिए जाते है तो आपको इन नियमो के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, ये जो नियम में बदलाव किये गए है ये 1 जनवरी 2025 से लागु हो गए है. अगर आपने ये नियम जान लिए तो आपके साथ ना तो कभी धोखाधड़ी हो सकती और न कोई स्कैम हो सकता है .

आज कल सबसे ज्यादा जो फ्रॉड देखने को मिलते है वो फर्जी रजिस्ट्री को देखने को मिलते है लेकिन अगर आप कोई पूरी जानकारी होंगी तो कभी भी फ्रॉड नहीं हो सकता . तो चलिए जानते है कोनसे नियम बदले गए है और वो कैसे लाभदायक है .

जमीन रजिस्ट्री 2025 में बदल गए

सरकार ने सबसे बड़ा काम तो ये करा है जो जमीन रजिस्ट्री 2025 में नए नियम बनाये है उसमे सबसे पहले तो सभी रिकॉर्ड को ऑनलाइन अपलोड किया जाए . ताकि कोई भी आदमी ऑफिस में जा कर इनके रिकॉर्ड को देख सके ताकि फ्रॉड की सम्भावना कम हो सके, साथ ही इसमें अब रजिस्ट्री की प्रक्रिया भी आसान हो गयी है .

क्या हुए मुख्य बदलाव जमीन रजिस्ट्री में 2025 में

अब सरकार ने सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन कर दिए है ताकि जमीन से जुड़े कामो में किसी भी परकार का फ्रॉड न हो सके .

● अब जितने भी जमीन से जुड़े काम है सब ऑनलाइन कर दिए गए है .
● अब आपको पटवारी या फिर तहसीलदार के पास बार बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे .
● अब आप घर बेठे ही अपनी रजिस्ट्री करवा सकते है ताकि समय की बचत हो सके .
● अब आप डिजिटल तौर पर अपने साइन कर सकते है .
● जब आप अपनी जमीन का पंजीकरण करवा लेंगे तो तो आपको प्रमाण पत्र भी मिल जायेंगा .
● अब सभी रजिस्ट्री से जुड़े काम तेजी से हो सकेंगे .

यह भी पढ़ें :  राशिफल 14 दिसंबर 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

आधार कार्ड भी करवाना होंगा लिंक

अब रजिस्ट्री करवाने से पहले आपको अपना आधार कार्ड भी लिंक करवाना होंगा जिससे ये फायदा होंगा .

● अब जमीन की रजिस्ट्री का बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन होंगा ताकि किसी भी प्रकार के फ्रॉड को रोका जा सके.
● अब आपकी सभी सम्पति का रिकॉर्ड आधार कार्ड से जुड़ जायेंगा ताकि एक क्लिक से सब डिटेल निकल जाए .
● जिन सम्पति का कोई भी वाली वारिस नहीं है उनकी भी आसानी से पहचान हो सकेंगी .

अब आपकी रजिस्ट्री की जितनी भी प्रक्रिया है उसकी सब विडियो रिकॉर्डिंग होगी ताकि आने वाले समय में किसी भी परेशानी से बचा जा सके, आपका जो भी सरकार को टैक्स देना है वो भी ऑनलाइन ही जमा करवा सकते है .

यह  ही पढ़ें: हजारों साल तक इंडोनेशिया में हिंदू राजाओं का राज, जानें कैसे बन गया दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश

यह  ही पढ़ें: सनातन पर संकट आया तो भारत में कोई नहीं बचेगा.., प्रयागराज से योगी का ऐलान सुनकर कट्टरपंथियों में हड़कंप

यह  ही पढ़ें: योगी में हिम्मत है तो रोककर दिखाएं! मुस्लिम मंत्री ने दी खुलेआम चुनौती सबके सामने लगाऊंगा महाकुंभ में डुबकी

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button