अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. पंड्या पहुंचे संयुक्त अरब अबू धाबी के शहर अमीरात, भारतीय संस्कृति का दिया संदेश

- Advertisement -

अबू धाबी/स्वराज टुडे:  मुम्बई अश्वमेध के सफल एवं सुफल आयोजन के उपरान्त विदेश प्रवास के क्रम में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. पंड्या संयुक्त राष्ट्र के अंग AI Faith & Civil Society Commission द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे।

IMG 20240227 WA0050 IMG 20240227 WA0049

ये कार्यक्रम कॉनराड आबू धाबी ऐतिहाद टावर्स के प्रांगण में संपन्न हो रहा है। इस कार्यक्रम में आदरणीय डॉ. पंड्या, अबू धाबी शांति फोरम के माननीय अध्यक्ष शेख़ अब्दल्लाह बिन बय्याह, ब्रिटेन प्रधानमंत्री के सचिव श्री माइलेस स्टेसी ओबीइ, माननीय महासचिव शेख ए आई माफैध बिन बय्याह, निदेशक डॉ. सैमुएल कोएट्स एवं डॉ. रसेल रुक ओबीइ के साथ मंच पर सम्मानित होने वाले पहले भारतीय और उद्बोधन देने वाले हिंदू वक्ता हैं। इस अति विशिष्ट संगोष्ठी में फराडे संस्थान, ह्यूमैनिटीज यू के, फ्यूचर ऑफ लाइफ संस्थान जैसी प्रतिष्ठित संस्थाएं भाग ले रही हैं।

यह भी पढ़ें :  नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, एक साल से चल रहा था फरार

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -