छत्तीसगढ़
सारंगढ़/स्वराज टुडे: अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति हर बार पत्रकार हित मे कार्य करते आ रही है जिससे समिति के सदस्यो ने पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागु करने की बात हो या झूठे एफआईआर मे फंसे पत्रकारों को उचित न्याय दिलाने बराबर काम कर रही है ।
इसी तारतम्य में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के एक पत्रकार साथी गोविन्द बरेठ का पुत्र लम्बे समय से गंभीर बीमारी से ग्रसित है जिसका चेन्नई अपोलो चिल्ड्रन मे इलाज चल रहा है जिससे काफ़ी धन राशि लगने की वजह से गोबिंद बरेठ काफी परेशान थे।
जब इसकी जानकारी अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति सारंगढ़ के जिलाध्यक्ष नरेश चौहान को मिली टैब5 उन्होंने समिति मे चर्चा करके तुरंत 21 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की । साथ ही आम लोगो से सहयोग हेतु अपील करने पर लगातार लोगो ने सहयोग हेतु फोन पे के माध्यम से करते हुए अपना पे किया हुआ पर्ची को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के अध्यक्ष के पास भेज रहें हैं जिसको लेकर समिति काफ़ी गंभीर है और लोगो को लगातार सहयोग हेतु अपील कर रहें हैं।
Editor in Chief